बंद के आवाहन पर कुशीनगर पुलिस ने जारी की चेतावनी


टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने 29 जनवरी  को कतिपय संगठनों द्वारा बंद करने के आह्वान पर चेतावनी जारी किया है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बुधवार दिनांकः 29-01-2020 को कतिपय संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बन्द का आह्वान किया गया है। वर्तमान में जनपद में धारा 144 लागू है, और इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गयी है। अतः धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता का उल्लंघन करनें पर वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा अपनायी जायेगी। कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि इस कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली गई है ऐसे में विना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम को करने वाले पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।