बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सप्ताह के आयोजन की तैयारी में लगा प्रशासन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 24 जनवरी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  अभियान के तहत मनाए जाने वाले सप्ताह को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।जिसके क्रम में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सप्ताह के आयोजन की तैयारी हेतु जिला टास्क फोर्स/ब्लाक टास्क फोर्स की मंगलवार को  बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार की। 
             इस अवसर पर  बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सप्ताह कार्यक्रम के सम्बन्ध में सप्ताह में होने वाले गतिविधियों के विषय में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया तथा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत  की। इसके उपरान्त उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बेटी बचाओं, बेटी बढ़ाओं पर बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व समानता पर शपथ लिया गया। 
                इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र गुप्ता, महिला शक्ति केन्द्र आदि उपस्थित रहे।